महतारी वंदन योजना का पैसा किस खाता में गया है चेक करें बैंक अकाउंट नंबर के साथ
₹1000 महतारी वंदन योजना का पैसा सभी महिलाओं के खाते में 10 मार्च 2024 को दोपहर 2:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हस्तांतरित व भेज दिया गया है | यह पैसा आपके बैंक खाता में गया है या नहीं इसको इस प्रकार से चेक करें इसे पता करने के लिए कि आपके कौन से बैंक खाते में महतारी वंदना योजना का पैसा गया है इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रक्रिया को अपने जिससे आप अपने परिवार या किसी भी व्यक्ति का महतारी वंदन योजना का पैसा को चेक कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना पहली किस्त 2024 व योजना की जानकारी
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना |
वर्ष | 2024 |
दिया जाने वाला पैसा | ₹1000 प्रति महीना जिसमें वार्षिक 12000 |
लाभार्थी/हितग्राही | विवाहित महिलाएं, तलाकशुदा, परित्याग्य, विधवा |
लागू करने वाला राज्य | छत्तीसगढ़ |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन स्वयं हितग्राही व आंगनबाड़ी केंद्र |
विभागीय वेबसाइट | https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ |
योजना का शुभारंभ | 1 मार्च 2024 |
महतारी वंदन योजना का प्रथम किस | 10 मार्च 2024 |
समय | दोपहर 2:00 बजे |
महतारी वंदन योजना का पैसा किस खाता में गया है चेक करें
- महतारी वंदन योजना का पैसा किस खाता में आया है चेक करने के लिए गूगल पर mahtari vandana yojana लिख करके सर्च कर देंगे और जैसे हम सर्च करेंगे वेब पेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा जहां पर लिखा होगा महतारी वंदन योजना जो ऑफिशल वेबसाइट कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ रहेगा https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ इसी वाले लिंक पर हमें क्लिक कर देना है |
- महतारी वंदन योजना लिखा हुआ वेबसाइट पर हम क्लिक कर देंगे और मुख्य पृष्ठ कुछ इस प्रकार से हम पेज हमारे सामने खुलकर आएगी जहां पर हमें 3 लाइन पर क्लिक करेंगे और महतारी वंदन योजना आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे |
महतारी वंदन योजना का पैसा किस खाता में गया है चेक करने के लिए आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे और हितग्राही अपना कोई भी तीन जानकारी को भर के चेक कर सकते हैं कि पैसा किस खाता में गया है वह जानकारी कुछ इस प्रकार से है जिसे हमें भरना है |
- महतारी वंदन योजना लाभार्थी क्रमांक या आवेदन क्रमांक
- महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरते समय दिया गया मोबाइल नंबर
- हितग्राही का आधार नंबर
- इन तीनों में से किसी एक को आवेदन की स्थिति में भरने के बाद चार डिजिट का कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट पर बटन को दबा देना है | महतारी वंदन योजना का पैसा जिस भी खाता में आया होगा उसे बैंक खाते का अंतिम पांच अंक देखने को मिलेगा | अगर आपके पास जितने भी खाता है चाहे एक हो या एक से अधिक उसे खाता नंबर से लास्ट के 5 डिजिटल को मिलान कर लेना है और इस खाते को आपको चेक करना होगा कि पैसा इस खाता में आया है या नहीं |
- महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति में हर एक महीने का महतारी वंदन योजना का ₹1000 का पैसा जिस भी खाता में गया होगा खाते का अंतिम पांच अंक लिखा है इस खाते में आपका महतारी वंदन योजना का ₹1000 पैसा गया है और इसी खाते को आपको एक बार से बैंक जाकर जहां कहीं भी पैसा निकाला जाता है वहां जाकर आप चेक करवा सकते हैं या निकल सकते हैं अपने पैसा को |
महतारी वंदन योजना का पैसा अगर आपके बैंक खाते में नहीं गए हैं और यहां पर किसी कारण बस कुछ अन्य शो कर रहा है जिसमें लिखा होगा हमने आपके बैंक खाता और आधार के माध्यम से पैसा भेजने की कोशिश किया और यह पैसा रिटर्न हो गया तो आपको बैंक जाना है और बैंक जाकर के आपको अपने बैंक में आधार कार्ड को डीबीटी और केवाईसी करवा लेना है |
अगर बैंक में भीड़ है तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक नया खाता खुलवा सकते हैं और खुलवाने के बाद इस पोस्टमैन को डीबीटी करने के लिए बोलेंगे जिससे पोस्टमैन के द्वारा आपका नया खाता में डीबीटी कर देगा और यही खाता में आपका महतारी वंदन योजना का पैसा हर एक महीने आएगा |
इस प्रकार के जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट जरूर करें धन्यवाद |
CG VYAPAM Hostel Warden 12th Pass Vacancy 2024 – click
महतारी वंदन योजना 2024 महत्वपूर्ण लिंक
Join WhatsApp Group/Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
महतारी वंदन योजना का पहली किस्त चेक | Check Now |
Chhattisgarh mahtari Vandan Yojana first payment status check | Every Month Paise Click |
बहुत ही सुन्दर जानकारी महोदय